रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर चलाई जा रही गांव गांव पांव पांव यात्रा आज जालौन नगर में पहुँची। इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा कि यदि बुंदेलखंड के जनप्रतिनिधि अलग बुंदेलखंड राज्य को समर्थन दें तो निश्चित ही जल्द ही पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण हो सकता है।
राजा बुंदेला द्वारा गांव गांव पांव पांव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही गांव गांव पांव पांव यात्रा का पड़ाव गुरूवार को नगर में ही था। शुक्रवार की सुबह राजा बुंदेला ने आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज व एनएसटी स्कूल में संवाद किया।
इसके बाद कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर में उन्होंने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि पहले चरण की यात्रा का शुभारंभ ललितपुर और झांसी जिले में हुआ। जिसमें आम जनमानस का काफी सहयो्रग मिला। यात्रा का दूसरा चरण 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक है। कहा कि अभी तक बुंदेलखंड को विकास की दौड़ में जानबूझकर अछूता छोड़ा गया है। बुंदेलखंड की धरती एक ओर जहां हीरे पैदा करती है। जिसकी बाजार में लाखों करोड़ों रुपये कीमत होती है। लेकिन यहां मजदूरी करने वाले लोगों को रूखी सूखी रोटी पर ही गुजारा करना पड़ता है। लाल सोना मानी जाने वाली बालू का अंधाधुंध दोहन कर लोग करोड़पाति बन जाते हैं। लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिलता है। बिजली उत्पादन के प्लांट तो बुंदेलखंड में हैं फिर भी बुंदेलखंड में रहने वाले लोगों को घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है। इसी तरह प्रदेश की आबादी भी लगातार बढ़ रही है। संसाधन के नाम पर घोषणाएं तो कर दी जाती हैं। लेकिन वह यहां के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण की इसके विकास की गारंटी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि भी इसमें आगे आएं और पृथक बुंदेलखंड राज्य के निर्माण में सहयोग करें। अब उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश के अधीन नहीं रहना है। या तो बुंदेलखंड को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया जाए या अलग राज्य बनाया जाए तभी बात बनेगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित, अशोक राठौर, प्रताप सिंह बुंदेला, महेंद्र पाटकार मृदुल, विपुल अग्रवाल, आशीष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

