(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। सर्दी से निर्धन लोग कपड़ों के अभाव में परेशान हैं। निर्धन बेसहारा लोगों की सहायता के लिए कन्हैयालाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर के बच्चों व स्टाफ ने कपड़ों का कलेक्शन किया तथा स्कूल परिसर में स्टाल लगाकर जरूरत मंदों को वितरित किये।
स्थानीय कन्हैयालाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर के छात्र छात्राएं हर वर्ष निर्धन बेसहारा लोगों की सहायता के लिए आगे आते हैं तथा लोगों से अनुपयोगी वस्त्र लेकर उन्हें एकत्रित करते हैं। एकत्रित किये गये वस्त्रों का वितरण करते हैं। स्कूल की प्रबंधिका खुशबू अग्रवाल व प्रधानाचार्या गुप्ता के मार्ग दर्शन बच्चों ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए जूते, मोजे, महिला व पुरूष के सादा व गर्म कपड़ों को आम जनता से एकत्रित किया। एकत्रित किये गये पुराने कपड़ों को कन्हैयालाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर के पुराने भवन में काउंटर लगाकर वितरण किया। हर उम्र के लोगों को कपड़े मिलने के कारण बड़ी संख्या में जरूरतमंद स्कूल पहुंचे तथा उपलब्ध कपड़ों में अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप कपड़े लिये। कपड़ों को पाकर इन लोगों के चेहरे पर खुशी झलक आयी।इस सामाजिक कार्य में ऊषा गुप्ता, अनीता माहेश्वरी, विद्यि अग्रवाल, अनीता द्विवेदी, ज्योति अग्रवाल, राधा, मुक्ता व शशि आदि ने सहयोग किया।
