Jalaun news today । जालौन नगर के मुख्य मार्ग पर सुनसान मकान में छत से चढ़े चोर बक्से में रखे एक लाख रुपये के सोने के जेवरात व 70 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ सीओ मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी राखी सैनी बेवा मनोज कुमार उर्फ टिक्कू के घर में बेटी की गोद भराई का कार्यक्रम था। पूरा परिवार गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त था। घर पर ताला लटक रहा था। घर की मुखिया महिला रात लगभग आठ बजे घर पर खाने का भोग लगाने गई थी। तब तक सब कुछ ठीक था। जब पूरा परिवार कार्यक्रम सम्पन्न कराकर लगभग 10 बजे पुनः घर पहुंचा तो अंदर के कमरे की कुंडी टूटी पड़ी थी और बक्से में रखी दो सेट झुमकी, छह नाक की सोने की कील व लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी चले गए थे। घर पर चोरी की घटना देखकर राखी बिलखने लगी। बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए झुमकी बनवा कर रखी थी। पति की मौत के बाद वह किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। बड़ी बेटी की शादी करने की तैयारी कर रही थी उसी के लिए जेवर व नकदी रखी थी। चोरी होने से बेटी के विवाह में समस्या उत्पन्न हो गई है। महिला के बेटे अमित ने चोरी की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दामोदर सिंह व सीओ रामसिंह भी मौके पर पहुंचे और चोरी को लेकर जानकारी ली और मौके का मुआयना किया। महिला ने बताया कि चोर बाहर से छत पर चढ़े होंगे और अंदर सीढ़ियों से उतरकर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर ले गए हैं।
गोद भराई कार्यक्रम में गया था परिवार,, घर से चोरों ने उड़ाए कीमती जेवरात व नगदी,जांच में जुटी पुलिस
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews