Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में घर में घुसे चोरों ने लाखों के सोने चांदी के आभूषणों के साथ एक लाख रुपए चोरी कर लिए। पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों पर चोरी करने का शक जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी रामकुमार ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ 10 मई दिन शुक्रवार को भांजे की शादी में मनोरी गए थे। घर में उनका बेटा अनूप था। रात में बेटे के सोने के बाद घर में दो युवक पीछे से घुस आए। उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाख 10 हजार रुपए नकद, सोने की मनचली, तीन पेंडिल, छह अंगूठी, नाक की बाली, चांदी का बिछुआ व चांदी के तीन सिक्के चोरी कर लिए। पीड़ित ने ने गांव के ही दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संदर्भ में कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।
भांजे की शादी में गया था परिवार,, चोरों ने घर से उड़ा लिए कीमती जेवरात व नगदी,,जांच में जुटी पुलिस
uttampukarnews
चोर काट ले गए बिजली के तार,,कई गांव में गुल हुई बिजली,,
uttampukarnews
सुबह से निकली धूप,,खिले लोगों के चेहरे,, जमकर उठाया लुत्फ
uttampukarnews