
Jalaun news today । भाई के अटूट बंधन के पर्व रक्षाबंधन से पूर्व नगर के प्राइवेट स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने स्कूल में साथी छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई।
विद्यालयों में शनिवार से ही रक्षाबंधन पर्व की छुट्टी घोषित कर दी गई है। विद्यालयों की छुट्टी से पूर्व नगर के प्राइवेट स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व छात्र, छात्राओं के बीच मनाया गया। भाई बहन के अटूट प्रेम व राखी का त्योहार महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज, एमएल कांवेंट स्कूल भिटारा, कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल बाल वि़द्या मंदिर, डीडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल, सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल, एमएलबी इंटर कॉलेज, सरस्ती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, एसबीडीएम इंटर कॉलेज में पारंपरिक ढंग से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने अपने सहपाठी भाईयों की कलाई पर प्रेम व रक्षा की प्रतीक राखी बांधी। उन्हें तिलक लगाकर मिठाई खिलाई। वहीं, भाईयों ने भी छात्राओं को बहिन मानकर उपहार देकर व पैर छूकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।







