खेत किनारे रखी पराली में लगी आग,पास रखे पाइप भी जले

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते खेत किनारे पराली में आग लग गई। आग लगने से किसान के पानी लगाने के लिए रखे एक दर्जन पाइप जल गए। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के छौलापुर गांव के बाहर मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालत अचानक से पराली में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई और आग ने खेत किनारे रखे सुदामा प्रसाद के खेत में पानी लगाने वाले पाइपों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से सुदामा प्रसाद के एक दर्जन पाइप आग में जलकर राख हो गए। आसपास काम कर रहे किसानों ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से पाइप जलने के अलावा कोेई बड़ा नुकसान होने से बच गया।

Leave a Comment