भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच इकाना में कल से शुरू

रिपोर्ट रामबाबू

sports news today/ भारत-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए के दो चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 सितंबर 2025 को लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा सीरीज से युवा खिलाड़ियों के लिए एक मौका है मुख्य टीम में जगह बनाने का पहला मैच 16 से 19 सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर तक उसी मैदान पर होगा. ये मैच रेड बॉल क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण हैं, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तकनीक का इम्तिहान होगा. भारतीय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर सभी की नजरें टिकी हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन उन्हें मुख्य वन-डे टीम का कप्तान बना सकता है.

मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ऋषिकेश कनितकर ने पत्रकारों से कहा कि हमारी टीम केवल स्पिन गेंदबाजी पर निर्भर नहीं करती है हमारे पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं हम अपनी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी पर पूरा भरोसा करते हैं लखनऊ के मौसम को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मौसम एक बड़ा सवाल बन सकता है. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं और कल सुबह जब कवर हटेंगे उसके बाद में ही पिच के संबंध में कुछ बताया जा सकता है वैसे, मौसम पर बहुत कुछ निर्भर करेगा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे या बाद में

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ए टीम के हेड कोच और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने बताया कि निश्चित तौर पर इंग्लैंड में इस भारतीय टीम में शामिल कई क्रिकेटरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इनको हराना निश्चित तौर पर कठिन होगा और उत्साहवर्धक भी होगा

उन्होंने बताया कि हमारी एक युवा टीम है. टीम के खिलाड़ियों पर हमको पूरा भरोसा है हम आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे और निश्चित तौर पर इस टीम में जो प्रदर्शन होगा, उसके आधार पर कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में भी मौका मिल सकता है. टिम ने कहा कि हमारी टीम में कई युवा क्रिकेटर हैं जो आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं और भारत के खिलाफ हम अपनी इसी नीति पर चलेंगे

भारत ए की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीशान विकेटकीपर साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर ब्रार, खलील अहमद, मनव सुथार, यश ठाकुर. दूसरे मैच में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम: पहले मैच के लिए स्क्वॉड में सैम कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी जैसे टेस्ट क्रिकेटर शामिल हैं. अन्य खिलाड़ी हैं, बेक स्पेंसर, जॉन कार्टर, मैथ्यू ग्रीन, जैक होसिंग, ओलिवर डेविस, जेसी ताश, ब्रेडमैन शाहबाज, जे मॉरिसन, टॉम बैनवेल, जे हॉवेल. एरोन हार्डी चोट के कारण बाहर हैं, उनकी जगह दूसरे मैच में विल सदरलैंड आएंगे.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और बल्लेबाजी पर नजर रहेगी. माना जा रहा है कि लखनऊ से ही भारत के अगले कप्तान की राह निकल सकती है टीम का संयोजन मजबूत दिख रहा है लेकिन प्रदर्शन ही सब कुछ तय करेगा क्रिकेट प्रशंसक इन मैचों का इंतजार कर रहे हैं, जो युवाओं के भविष्य को आकार देंगे।

Leave a Comment