Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव की पूर्व प्रधान ने डीएम को लिखा पत्र,की यह मांग

The former head of this village of Jalaun wrote a letter to the DM, demanding this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । पूर्व महिला प्रधान ने कोरोना के समय गांव में कराए गए विकास कार्य में लेवर आदि का भुगतान स्वयं के धन से कर दिया था। लेकिन किए गए भुगतान का धन प्रधान को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। पूर्व महिला प्रधान ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर भुगतान कराने की मांग की है।
विकास खंड के ग्राम पंचायत शेखपुर बुजुर्ग की पूर्व महिला प्रधान कमला देवी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके कार्यकाल के अंतिम समय में कोरोना से पूर्व और बाद में गांव में कुछ आवश्यक कार्य जनहित में कराया जाना आवश्यक थे। जिसकी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजकर धन प्राप्त करने का आग्रह किया गया था। कोरोना के चलते समय से धनराशि प्राप्त नहीं हो सकी। ऐसे में उन्होंने मजदूरों से जो कार्य कराया था। उसका भुगतान मजदूर मांग रहे थे। उनकी परेशानी को देखते हुए उन्होंने स्वयं के धन से मजदूरों का भुगतान कर दिया था। उनका लगभग एक वर्ष का मानदेय भी नहीं मिला था। इसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त होने के चलते तब उन्हें भुगतान नहीं मिला। उनके द्वारा निजी धन से किया गया भुगतान तबसे लेकर अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके चलते वह परेशान हैं। पूर्व प्रधान ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि उनके द्वारा निजी धन से किए गए भुगतान की धनराशि उन्हें दिलाई जाए।

Leave a Comment