
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक सूने घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवर के साथ 15 हजार रुपये नकद उड़ा लिए थे। पीड़ित बेवा महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोपी चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई दो पायल और 100 रुपये नकद बरामद किए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घुआताल निवासी गिरिजा वर्मा बेवा सुरेशचंद्र ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा दिल्ली में रहकर काम करता है। बीती 16 जुलाई को वह अपने बेटे और पुत्रवधू से मिलने के लिए घर में ताला डालकर दिल्ली गई थी। कुछ दिनों तक उन्हें वहीं रूकना पड़ा। बीती 11 सितंबर को वह दिल्ली से वापस लौटी। तो अलमारी में रखी तीन सोने की अंगूठी, दो चांदी की पायल और 15 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में कोतवाल वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि चोरी जीतू बाथम निवासी मोहल्ला काशीनाथ ने की थी। जो कहीं बाहर भागने की फिराक में प्रतापपुरा मोड़ के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतापपुरा मोड़ के पास खड़े जीतू को पकड़कर जब उससे पूछतांछ की तो उसने चोरी की बात कुबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गई दो चांदी की पायल व 100 रुपये नकद बरामद कर लिए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

