Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये नकद और सोने की चेन न देने पर पति समेत ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं उसका कहना है कि बिना दहेज के वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी कोमल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कुंदनलाल ने उसकी शादी अप्रैल 2022 में कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर अहीर निवासी शिवम के साथ की थी। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक ठाक रहा। इसी दौरान उसके एक बेटी हुई। बेटी के जन्म के बाद ससुराल वालों का रवैया बिल्कुल बदल गया। पति शिवम समेत ससुर ओमकार, सास रमा देवी, जेठ चंद्रपाल व जेठानी उस पर मायके से अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नकद और सोने की चेन लाने का दबाव बनाने लगे। उसके पिता शादी में ही इतना खर्च कर चुके थे कि ससुरालियों की अतिरिक्त दहेज की मांग को वह पूरा नहीं कर सकते थे। जब इस बारे में उसने ससुराल के लोगों को समझाना चाहा तो वह उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट करने लगे। एक दो बार पिता ने भी आकर समझाया लेकिन ससुरालियों ने एक न सुनी और उनकी प्रताड़ना जारी बनी रही। महिला ने आरोप लगाया कि हाल की में जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उपरोक्त सभी ने मिलकर उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसका सारा स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया। साथ ही बिना अतिरिक्त दहेज के वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।