(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जेपीएल में रायबरेली और गोरखपुर के बीच खेले गए रोमांचक मैच में रायबरेली ने गोरखपुर को तीन रनों से हराया।
जेपीएल में बुधवार के मैच में रायबरेली की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उज्ज्वल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 48 रन बनाए। विकास कुमार ने 18 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर दर्शकों को रोमांचित किया। लेकिन रायबरेली की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी। पूरी टीम 19.3 ओवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम की शुरूआत बढ़िया रही। टीम के बल्लेबाज हिमेंद्र ने 34 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से रन रेट कम रहा। हालांकि अंत में बल्लेबाजों ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए। लेकिन निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाज 163 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके और टीम 160 रन ही बना सकी। मैच में अभिषेक तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।