
Farrukhabad news today । यूपी के फर्रुखाबाद जनपद से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में बंधी पांच भैंसों को खोल लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खटपट की आवाज सुनकर जागे गृह स्वामी ने जब बदमाशों को ललकारा तो वह गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस प्रकरण के सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है।
यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के टाटा बहरामपुर के रहने वाले अरुण कुमार ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनके घर से 5 – 6 बदमाश पांच कीमती भैंस खोलकर फरार हो गए हैं। अरुण का कहना है कि जब भैंसों को खोले जाने के दौरान हो रही खटपट की आवाज सुनकर उनका छोटा भाई जाग गया और उसने बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने उसे पर गोली मारने की बात कही और पिकअप गाड़ी में भैंसे चुराकर ले गए हैं।
पुलिस ने कहा मामला संदिग्ध
इस प्रकरण के संबंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पूरा मामला संदिग्ध है और प्रकरण की जांच गहनता से की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


