Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में बीते तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले का कोतवाली में सीओ रामसिंह ने खुलासा किया। पुलिस की जांच में मामला आशनाई का निकला। युवती के पिता ने घर में घुसे युवक की सब्बल से पीटकर हत्या कर कर दी और शव को ठिकाने लगाने और सबूतों को साफ करने में उसकी पत्नी ने साथ दिया। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांडरी निवासी आकाश उर्फ गोलू गुप्ता (28) पुत्र विजयनारायण गुप्ता 10 मई की रात गांव के श्रीराम के खेत पर गेंहू की फसल की थ्रेसिंग के लिए गया था। रात करीब एक बजे वह गांव में आयोजित शादी समारोह में बारात देखने की बात कहकर वहां से चला आया था। इसके बाद शनिवार की सुबह उसका शव रक्त रक्तरंजित अवस्था में गांव के बाहर गंगाप्रसाद के खेत से बरामद हुआ था। शव को देखते ही पता लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या की है। उसके हाथ और पैरों में चोट के निशान के साथ ही सिर भी फटा हुआ था। पुलिस को आकाश का मोबाइल भी नहीं मिला था और परिजनों के अनुसार उसके पास करीब 30 हजार रुपये भी थे।
सीओ ने प्रेस को दी विस्तार से जानकारी
कोतवाली में हत्या के मामले का खुलासा करते हुए सीओ रामसिंह ने बताया कि खेत पर थ्रेसिंग करने के बाद आकाश बारात देखने की बात कहकर गांव में आ गया था। लेकिन वह बारात में न जाकर गांव के ही राजबहादुर उर्फ पल्लू कुशवाहा (40) पुत्र स्वर्गीय रधोले के घर पहुंच गया। पीछे के दरवाजे से होकर वह उनकी बेटी के कमरे में जा घुसा था। हत्यारोपी राजबहादुर के अनुसार वह व उनकी पत्नी शिववती घर के बाहर वाले कमरे में लेटे थे। जबकि बेटी अंदर बीच के कमरे में लेटी थी। रात में उन्हें बेटी के कमरे से कुछ आवाज आई तो उसकी आंख खुल गई। जब अंदर जाकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला था और बेटी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद उसके कमरे का दरवाजा खुला शक होने पर जब उन्होंने कमरे की तलाशी ली तो कूलर व अलमारी के बीच गोलू छिपा बैठा था। गुस्सा अधिक आने पर उसने घर में रखे सब्बल को उठा लिया और उसके सिर पर वार किया। सब्बल के सिर पर लगते ही वह बेहोश हो गया। इसके बाद वह गोलू के बाद खींचते हुए बाहर घसीटकर ले गया और उसकी मौत होने तक उसके हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार करता रहा। जब उसे तसल्ली हो गई कि गोलू की जान चली गई तो उसने गुस्से में बेटी को भी मारने की कोशिश की। लेकिन मां उसे लेकर किचन में छुप गई। बाद में गुस्सा शांत होने पर उसने पत्नी के साथ मिलकर फर्श पर पड़े खून को साफ किया और कपड़े व मोबाइल आदि एक थैली में रखकर तालाब में फेंक दिए। इसके बाद गोलू के शव को बोरी में रखकर गंगाप्रसाद के खेत में फेंक आया। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे गांव के बाहर स्थिात तलाब के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल, खून से सने कपड़े और मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी दंपित्त की तलाश में सर्विलांस टीम प्रभारी सतेंद्र सिंह को सूचना मिली कि हत्यारोपी दंपत्ति कहीं बाहर भागने की फिराक में तालाब के पास वीरपुरा रोड पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार, एसएसआई शीलवंत सिंह, एसआई गोविंद सक्सेना, दामोदर सिंह कां. सौरभ प्रकाश, अजीत, विकास, हरिओम, दीपिका ने सोमवार की सुबह आरोपी दंपत्ति को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जालौन क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा,, दो गिरफ्तार,, पुलिस से पूँछतांछ में बताई ये बजह —
देखिये जालौन से बबलू सेंगर की रिपोर्ट
Like & subscribe & share & comment