Lucknow news today । जैसे-जैसे गर्मी अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है वैसे-वैसे ही बिजली व्यवस्था भी चरमराने लगी है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में देखने को मिला जहां पर बिजली की आवाजाही से लोग काफी परेशान है। ऐसा ही एक एरिया है मड़ियांव क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी फार्म जहां बीती रात से ही बिजली की आवाजही से उपभोक्ता परेशान है लोग पूरी तरह से पसीना सुखा भी नहीं पाते की दूसरी बार बिजली चली जा रही है और यह सिलसिला दूसरे दिन दोपहर भी जारी रहा। इस संबंध में विद्युत विभाग के JE का कहना है कि एबीसी जलने से यह समस्या आई है काम चल रहा है जल्द ही इस समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिल जाएगी।
बता दें आपको मई माह के आखिरी समय में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है आलम यह है कि बिना कूलर पंखा के कोई भी व्यक्ति घर के अंदर नहीं रुक पा रहा है। ऐसे में बीती देर रात से बिजली की आवाज़ही से लोग परेशान हैं। लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में स्थित मुर्गिफार्म अजीजनगर आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओ का कहना है कि बीती रात से बिजली कुछ समय के लिए आ रही है तो उसके कुछ देर बाद ही चली जा रही है । स्थानीय लोगों का कहना है कि बार बार आ जा रही बिजली से उनके टीवी फ्रिज कूलर पंखा भी फुंकने का डर है। उन्होंने बिजली विभाग से जल्द इस समस्या से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।
JE ने कहा जल गई एबीसी लाइन
इस सम्बंध में जीएसआई बिजली घर क्षेत्र के JE ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि उस क्षेत्र में एबीसी जलने से बिजली की समस्या आयी है और इसके चलते लगभग 650 उपभोक्ता प्रभावित हुये हैं । इसके समाधान के लिए काम चल रहा है जल्द ही बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।
ट्रांसफार्मर रखने के लिए नही मिल रही जगह, प्रयास जारी
क्षेत्र में बार बार आ रही इस समस्या के सम्बंध में जेई जीएसआई ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही लोड भी बढ़ गया है इस बजह से एबीसी पर असर हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर और रखने की आवश्यकता है और इसके लिए जमीन भी देखी जा रही है जहाँ पर ट्रांसफार्मर रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग कहीं उचित स्थान पर जगह दे दे तो ट्रांसफार्मर रख जाएगा और इसके बाद लोगो को बिजली की समस्या से पूरी तरह राहत मिल जाएगी।