Jalaun news today ।जालौन नगर के उरई मार्ग स्थित हनुमंत साधना धाम मंदिर में श्रीहनुमानजी के अवतरण दिवस से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। चल रहे धार्मिक आयोजनों का शनिवार को हवन व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।
उरई मार्ग से नहर रोड पर छठी माता मंदिर के पास हनुमंत साधना धाम स्थित है। जहां पर हनुमानजी के साथ मां दुर्गा, प्रेतराज सरकार व भैरवजी की मूर्ति स्थापित है। मंदिर परिसर में 23 अप्रैल श्रीहनुमानजी के अवतरण दिवस से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। 21वें वार्षिक कार्यक्रम में सवामनी हवन के साथ रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक रमेशचंद्र महाराज ने बताया कि यज्ञाचार्य अनुज बाजपेयी मंदिर परिसर में हवन करा रहे हैं। मंदिर परिसर में चल रहे धार्मिक आयोजन का 27 अप्रैल को सवामनी हवन, राम चरित्र मानस के अखंड पाठ के समापन के बाद प्रसाद वितरण के समापन होगा। उन्होंने भक्तों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।