Jalaun news today। जालौन क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पंक्चर हुए डंपर का पहिया बदल रहे परिचालक को अचानक घबड़ाहट हुई। घबड़ाहट होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को भेज दी है।
सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 209 के पास से निकल रहे डंपर का पहिया अचानक पंक्चर हो गया। डंपर चालक ने डंपर को साइड में लगा दिया। डंपर का परिचालक मोंठ निवासी विजेंद्र (35) डंपर से उतरकर पहिया बदलने लगा। तेज धूप व गर्मी में पहिया बदलते समय अचानक से विजेंद्र को घबराहट हुई। घबराहट होने पर उसने इसकी जानकारी चालक गुड्डू को दी। उसने तुरंत सहायता के लिए एंबुलेंस की सहायता मांगी। एंबुलेंस के माध्यम से घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस विधिक कार्यवाही पूरी कर रही थी।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews