विपक्षियों को झूंठे मुकद्दमे में फंसाने के लिए रचा षणयंत्र,, मुहल्ले के लोगो ने एसपी को शिकायती पत्र देकर की ये मांग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आम रास्ते पर विपक्षियों द्वारा अतिक्रमण कर चबूतरा व पक्के पिलर बना लेने एवं विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र रचने की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी श्रीराम कुशवाहा, लल्लू कुशवाहा, कन्हैयालाल, भारत सिंह, रामकुमार, लल्लू, वृंदावन, ठाकुर प्रसाद आदि ने एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि कुशवाहा समाज की वर्षों पुरानी आम रास्ता सिंचित कुएं से ठाकुर प्रसाद कुशवाहा के घर तक है। इस रास्ते पर मोहल्ले के ही मनीराम व उनके परिवार के लोगों ने मिट्टी डालकर चबूतरा बना लिया है। साथ ही गड्ढे बनाकर पक्के पिलर बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने आईजीआरएस पोर्टल व कोतवाली में की है। बीती 14 अक्टूबर को एसडीएम व 15 अक्टूबर को डीएम के यहां भी शिकायत की थी। इसका विरोध करने पर विपक्षी लगातार धमका रहे हैं। आरोप लगाया कि मनीराम 17 अक्टूबर को उनकी बहिन कटोरी देवी पर गोली चलाने की बात कहकर मोहल्ले के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाना चाहता है। मोहल्ले के लोगों ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

आपका अपना चैनल

Subscribe to our channel UP NEWS SIRF SACH on YouTube

Leave a Comment