इस फाउंडेशन के लोगों ने किया भीषण गर्मी में शर्बत का वितरण,, लोगों ने की सराहना

Jalaun news today । जालौन नगर में भीषण गर्मी के समय गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर से नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर शर्बत का वितरण किया गया। राहगीरों ने ठंडा शर्बत और पानी पीकर इस कार्य की सराहना की।
इस समय गर्मी अपने चरम पर है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। घर से निकलने और धूप में पहुंचने पर लोगों को गला तर करने की आवश्यकता महसूस होती है। ऐसे में गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से सदस्यों ने नगर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर टेंट लगाकर ठंडे शरबत और पानी का वितरण किया। धूप से आने वाले राहगीरों को टेंट में बैठाकर उन्हें शर्बत दिया गया। भरी दोपहरी में राहगीरों को यदि शर्बत और पानी मिल जाए तो यह उनके लिए अमृत के समान होता है। राहगीरों ने शर्बत और पानी पीकर युवाओं की सराहना की और आगे भी इस कार्य को जारी रखने की अपील की। फाउंडेशन के बुंदेलखंड निगरां सैयद आमिर अत्तारी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से लगातार समाजसेवा के कार्य जारी रहते हैं। नगर में चार स्थानों पर एक माह के लिए प्याऊ खुलवाए गए हैं। रविवार को शर्बत का वितरण किया गया है। यह कार्य आगे भी जारी रहेंगे। शर्बत वितरण के कार्य में सैयद आमिर अत्तारी, हाजी नानू, जुनैद अत्तारी, अरशद अत्तारी, निजाम अत्तारी, साबिर अत्तारी, अरशद मदनी, जफर, राशिद, मेहताब कुरैशी, इमरान अत्तारी, वलीउल्ला अत्तारी, रशीद अत्तारी, सोहिल अत्तारी, असरफ अत्तारी,इस्माइल अत्तारी, अतीक अत्तारी, अदनान अत्तारी, मुसीर अत्तारी, बिलाल अत्तारी, सादिक बरकाती, अब्दुल सत्तार आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment