Jalaun news today । जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुंदनपुरा में करीब 10 दिन पूर्व ट्रांसफॉर्मर फुंक गया था। 10 दिन से गांव में अंधेरा पसरा है। इसके बाद भी न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई अधिकारी सुनवाई कर रहा है। ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शीघ्र ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग डीएम से की है।
इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुन्दनपुरा में पिछले लगभग 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर फुंका पड़ा है। गांव के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी दी थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका खामियाजा गांव के लोगों को उठाना पड़ रहा है। 10 दिन से ग्रामीण भीषण गर्मी झेल रहे हैं। लेकिन लोगों का धैर्य अब जबाव देने लगा है। गांव के सुनील कुमार, करन सिंह, मोहर सिंह, रामशंकर, जसवंत सिंह, मिथुन कुमार, धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी, राजेंद्र, देशसिंह आदि का कहना है कि भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। ना रात को सो पाते हैं और ना ही दिन में उन्हें आराम मिल पाता है। इंवर्टर व मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इस गर्मी में पंखे और कूलर ही सहारा होते हैं लेकिन सारे उपकरण बंद पड़े हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस समय चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों तक ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन 10 दिनों से आश्वासन के सिवाय कुछ न मिला। ग्रामीणों ने अबकी डीएम से भीषण गर्मी को देखते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।