Jalaun news today ।जालौन नगर के चुर्खी रोड पर एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब होने पर उसकी हालत बिगड़ गई। एंबुलेंस से व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हदरूख निवासी राजकुमार (50) पुत्र गोपी किसी काम के चलते जालौन आए थे। वह देवनगर चौराहे से चुर्खी रोड पर रिक्शा से जा रहे थे। चुर्खी रोड पर रिक्शा से उतरकर अचानक से उन्हें चक्कर आ गए और वह वहीं गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और डायल 112 को सूचना दी। एंबुलेंस से उन्हें जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दामोदर सिंह मौके पर पहुंच गए और उनकी पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।