नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन,, लोगो के लिए बनी परेशानी का सबब,यह है बजह,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में सड़क खुदाई कर नमांमि गंगे योजना के तहत पाइप लाइन बिछा जा रही है । पाइपलाइन डालने के बाद सड़क को खुदा हुआ ही छोड़ दिया गया। इंटरलॉकिंग में गड्ढे राहगीरों व आसपास के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

नगर में पेयजलापूर्ति के लिए नमांमि गंगे योजना के तहत पाइपलाइन डालने कि काम चल रहा है। नगर की हर गली व मोहल्ला में पाइपलाइन डाली जानी है। नगर के मोहल्ला हरीपुरा, भवानीराम, दलालनपुरा पाइपलाइन डाली गयी है ।पाइपलाइन डालने के गली में बनी इंटरलॉकिंग को तोड़ दिया गया। गली के मध्य में इंटररलाकिंग खोद कर पाइपलाइन डाली गयी। पाइपलाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा गड्ढे भरने के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी है। बरसात में गड्ढे में भरी गयी मिट्टी बैठ गयी है। मिट्टी बैठने के कारण गली में मध्य में नाली सी बन गयी है। गली में बनी इंटरलॉकिंग के मध्य में नाली बन जाने के कारण व उसमें पानी भर जाने के कारण राहगीरों को दिक्कत हो रही तथा आसपास के लोग परेशान हैं।राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के संयुक्त राज्य निदेशक डां सोमेन्द्र श्रीवास्तव, पवन कुमार, संतोष याज्ञिक, जितेन्द्र कुमार, शिवराम, सीताराम आदि ने उपजिलाधिकारी विनय मोर्य को प्रत्यावेदन देकर मांग की है कि पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गयी सड़क की मरम्मत करायी जाय जिससे आवागमन सुचारू हो सके तथा लोगों की परेशानी दूर हो सके।

Leave a Comment