UP news today । लोकसभा चुनाव के लिए कल होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। होनी है । इस सम्बंध में सोमवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अफवाह फैलने नहीं दी जाएगी अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. राजधानी लखनऊ में स्थित लोक भवन में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की।
Acs गृह ने दी जानकारी
मीडिया को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कल होने वाली मतगणना को लेकर जो व्यवस्था की गई है वह चाक चौबंद है सभी जगह धारा 144 लागू की गई है सभी जगह यह स्पष्ट निर्देश है कि केवल पास धारक ही मतगणना स्थल पर जाए जिलों को निर्देश स्पष्ट से दिया गया है किसी भी तरह से विजय जुलूस की अनुमति जिला प्रशासन नहीं देगा कोई भी इस तरह का काम ना करें अनावश्यक भीड़ लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी विजय जुलूस के लिए प्रयास न करें । उन्होंने कहा कि विगत 7 चरणों में चुनाव बिल्कुल शांतिपूर्ण हुए हैं कोई भी हिंसा की घटना नहीं हुई है सभी से अपील है की मतगणना को भी पूर्णता शांतिपूर्ण रखें।
डीजीपी ने कही ये बात
मीडिया को सम्बोधित करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी में 7 पुलिस कमिश्नरेट और 68 जिलों में 81 स्थानों पर मतगणना की जाएगी। इसको लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए है मतगणना केन्द्र का पहले घेरे की सुरक्षा सीएपीएफ करेगी और दूसरे घेरे की सुरक्षा पीएसी और जिला पुलिस बल करेगा वहीं तीसरे आउटर कार्डन की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस बल देखेगी. तीसरे घेरे के 100 मीटर दूरी का दायरा Sterilized रखा जायेगा। डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि, मतगणना स्थल पर बेवजह भीड़ लगाने पर मनाही होगी यदि मतगणना स्थल पर कोई भी अव्यवस्था होगी, तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. यदि पास है, तो साथ में मोबाइल ले जा सकेंगे इसके अलावा मतगणना केंद्र में बिजली कटौती नहीं होगी । डीजीपी ने कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया में अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।