भारत दौरे पर आए केन्या के राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत,,

The President of Kenya, who visited India, was given a grand welcome.

भारत दौरे पर आए केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रूतो का मंगलबार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार केन्या के राष्ट्रपति समोई रुतो भारत दौरे पर आए हैं। यहां पर मंगलवार की सुबह उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए स्वागत के बाद केन्या के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और केन्या बहुत अच्छे दोस्त हैं । केन्या की आजादी से पहले हमारे बीच विभिन्न स्तरों पर राजनायिक संबंध थे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति और अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भारत आए हैं और उनकी अपेक्षा है कि उन्हें केन्या और भारत के बीच संबंध को मजबूत करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि हम ग्रामीण विकास और विशेष रूप से कृषि के क्षेत्र में साझेदारी कैसे बना सकते हैं।

Leave a Comment