Jalaun news today । सरकार के तमाम प्रयासों के बाद परिवहन विभाग ओवरलोडिगं पर रोक नहीं लगा पाया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लगातार बालू व गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों का संचालन हो रहा है तो औरैया मार्ग पर यमुना पुल के पास बड़े वाहनों की रोक के बाद भी रात के अंधेरे में ईटा व इंटररलाकिंग के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली निकल रही है। ओवरलोडिगं पर रोक लगने के कारण जहां एक ओर सरकार का मंशा पूरी नहीं हो पा रही है तो दूसरी तरफ सरकार की छवि खराब हो रही है।
जनपद में ओवरलोडिगं की समस्या बहुत पुरानी है। ओवरलोडिगं को रोकने के लिए पूर्व में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा था। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद परिवहन विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी थी और सख्ती दिखाकर ओवरलोडिगं बंद कराने का प्रयास किया था। इन प्रयासों का असर भी दिखा था। समय के साथ एक बार फिर प्रशासन ने सुस्ती पकड़ लिया है। इसका परिणाम हुआ किया बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर धड़ल्ले से ओवरलोड बालू व गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है। दिन हो या रात हमेशा ओवरलोड ट्रकों का संचालन नगर से निकलते देखे जा सकते हैं। एक तरफ ओवरलोड ट्रकों का संचालन हो रहा है तो दूसरी तरफ औरैया मार्ग पर बने पुल को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। इसके बाद भी रात के अंधेरे में औरैया की ओर से ओवरलोड ईटा व इंटररलाकिंग के ट्रैक्टर ट्राली का संचालन हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।