रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । मिशन शक्ति के अंतर्गत आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कालेज की छात्रा को एक दिन के लिए प्रतीकात्मक रूप से खंड विकास अधिकारी का दायित्व सौंपा गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं में प्रशासनिक कार्यों को समझने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए प्रतीकात्मक रूप एक दिन का अधिकारी बनने का दायित्व सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा शिवांजलि कुशवाहा को एकदिवसीय प्रतीकात्मक खंड विकास अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। खंड विकास अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर शिवांजलि ने क्षेत्रीय विकास संबंधी विभागीय कार्य क्षमताओं का आंकलन किया और विकास योजनाओं के संचालन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने विभाग संबंधी कार्यप्रणाली को विस्तार से बताया। इस मौके पर कंचन द्विवेदी, अभिनव द्विवेदी, राजा सर आदि मौजूद रहे।