Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस विद्यालय के छात्र का हुआ सैनिक परीक्षा में चयन,,स्कूल व परिजनों का किया नाम रौशन

Student of this school of Jalaun got selected in military examination, brought glory to the school and family

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।
स्व. चौधरी रघुवीर सिंह स्मारक जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ के छात्र ने सैनिक परीक्षा पास कर स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया है।
जगनेवा गांव निवासी भारतीय सेना में हवलदार विजय कुमार के पुत्र अभय कुमार गांव में ही स्थित स्व. चौधरी रघुवीर सिंह स्मारक जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई करते हैं। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने इसी स्कूल से प्राप्त की है। कक्षा आठ में अध्ययनरत अभय कुमार ने पिछले दिनों अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल की परीक्षा में प्रतिभाग किया था। हाल में जारी परीक्षा परिणाम में उन्होंने सफलता परीक्षा पास कर अपने विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया है।

अभय कुमार ने बताया कि पिता ड्यूटी के चलते अक्सर बाहर रहते हैं। पढ़ाई में मां रेखा हमेशा प्रोत्साहित करती हैं। इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक भी हमेशा कोई समस्या होने पर हल सुझाने में तत्पर रहते हैं। कहा कि उनका सपना है कि पिता की तरह वह भी देश सेवा कर सकें और देशवासियों के हित में कुछ कर सकें। उनकी सफलता पर गांव के लोगों ने घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment