Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चलते ट्रक का गर्मी से फटा टायर,,अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,,

Jalaun news today । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आलू से लदा जा रहा ट्रक अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व परिचायल घायल हुए। जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया।
इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है। जिसमें टायर में प्रेशर बढ़ने से टायर फटने की घटनाएं हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुआ है। शनिवार की दोपहर आलू की बोरियों से लदा एक ट्रक इटावा से हमीरपुर जा रहा था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर जा रहा ट्रक जब किमी संख्या 201 के पास पहुंचा तभी अचानक से ट्रक का अगला टायर फट गया। अचानक टायर फटने से चालक रानू निवासी अयोध्या बस्ती महोबा रोड, छतरपुर ट्रक को संभाल नहीं सका और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। ट्रक के पलटने से आलू से लदी बोरियां सड़क पर गिर गईं और चालक रानू व परिचालक आशू निवासी झांसी घायल हो गए। हादसे की जानकारी जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कर्मियों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और घायल चालक व परिचालक को सीएचसी पहुंचाया। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे कर्मियों ने बोरियों को हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

Leave a Comment