Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मीडिया क्रिकेट 7 से, खिताबी मुकाबला खेला जाएगा डे नाइट,,,

Lucknow Sports News। लखनऊ खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में 7 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक मीडिया कप का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में लखनऊ की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान टीमें में हिस्सा लेंगी। आयोजन सचिव दिव्या नौटियाल और लखनऊ खेल पत्रकार संघ के सचिव एस एम अरशद ने जानकारी देते हुए बताया है कि टूर्नामेंट को इस बार और अच्छे तरीके से करने के लिए लखनऊ खेल पत्रकार संघ काम कर रहा है। दोनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि टूर्नामेंट में व्हाइट बॉल और कलर ड्रेस में खेला जाएगा। आयोजन सचिव दिव्या नौटियाल ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को इनविटेशन भेज दिया गया है और कई टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है उनमें दूरदर्शन, कंबाइन मीडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, मान्यता प्राप्त पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , दैनिक जागरण जैसी टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है। वही लखनऊ खेल पत्रकार संघ के सचिव एस एम अरशद ने जानकारी दी है कि इस बार टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। लखनऊ खेल पत्रकार संघ के इतिहास में पहली बार कोई मुकाबला दूधिया रोशनी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता के दौरान कई वरिष्ठ खेल पत्रकारों को सम्मानित करने की योजना भी है।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की रूपरेखा को लेकर लखनऊ खेल पत्रकार संघ के कई वरिष्ठ सदस्य हिंदुस्तान टाइम्स के शरददीप अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे जैसे वरिष्ठ सदस्यों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए लंबी चर्चा की और तय किया गया इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

Leave a Comment