Jalaun news today ।जालौन नगर पालिका परिषद द्वारा चुर्खी रोड पर लगभग एक किमी नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण के दौरान ठेकेदारों की मनमानी के चलते छह माह से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। समाजसेवियों ने ईओ को शिकायती पत्र देकर नाले के निर्माण में तेजी लाने व जल निकासी की समस्या को दुरुस्त कराने की मांग की है।
चुर्खी बाबई मार्ग पर देवनगर चौराहे के पास से बालाजी मंदिर तक नाला निर्माण हो रहा है। एक किमी लंबे नाले के निर्माण का काम नगर पालिका परिषद द्वारा तीन ठेकेदारों से कराया जा रहा है। नाला निर्माण को शुरू हुए छह माह से अधिक समय बीत चुका है। इसके बाद भी काम अधूरा है। ठेकेदारों की मनमानी के चलते छह माह नाले की मिट्टी सड़क पर पड़ी हुई है। जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर बने गड्ढे और उड़ती धूल राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। समाजसेवी मोहन सिंह कुशवाहा, बटुकनाथ शुक्ला, सुनील त्रिपाठी, गौरव आदि ने ईओ सीमा तोमर को शिकायती पत्र देकर बताया कि गर्मी आदि ने के मौसम में और भी परेशानी होना तय है। हवा के साथ उड़ रही धूल से दोपहिया वाहन चालकों दिक्कत दे रही है। इसके साथ ही आसपास के निवासियों व दुकानदारों को व्यापार करने में परेशानी हो रही है। नाला की खुदाई के चलते ग्राहक दुकान तक नहीं आ पाते हैं। वहीं, चार पहिया वाहनों को भी सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते निकलने में दिक्कत होती है। इसके अलावा गेस्ट हाउस के पास जल संस्थान की पाइपलाइन भी टूट गई है जिससे पानी बर्बाद हो रहा है और लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। समाजसेवियों ने ईओ से नाले के निर्माण में तेजी लाने और नाले का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किए जाने की मांग की है।
नाला निर्माण की बजह से चरमरा गई इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, लोगों ने EO को सौंपा शिकायती पत्र की ये मांग
The traffic system of this area has collapsed due to the construction of drain, people submitted a complaint letter to EO demanding this
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews