Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब द्वारा दिनांक 3 से 5 जुलाई की अवधि में वर्ष 2022 के प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा संवर्ग के 31 उप-जिलाधिकारियों के “आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम” के अन्तर्गत जनपद यथा- लखनऊ, बाराबंकी तथा सीतापुर की तृणमूल स्तरीय ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, सहकारिता, स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति व इनसे संबंधित कार्मिकों/कार्यकर्ताओं की भूमिका व कार्यशैली के संदर्भ में संस्थान के सहायक निदेशक डॉ एस के सिंह के मार्ग निर्देशन में अध्ययन कराया जा रहा है।
उक्त अध्ययन भ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्घाटन सत्र के अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी द्वारा प्रशिक्षण कक्ष में उपस्थित प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों को संबोधित करते हुये राज्य ग्राम्य विकास संस्थान की स्थापना की पृष्ठभूमि, विजन, मिशन, उद्देश्य तथा अद्यतन संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में चर्चा करते हुये बताया कि मूलभूत रूप से इस संस्थान के अन्तर्गत प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त के अन्तर्गत आने वाले समस्त विभागों के द्वितीय श्रेणी व इससे उच्च स्तर के अधिकारियों के आधारभूत, पुनश्चर्या तथा अभिमुखीकरण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
प्रतिभागियों को पुनः सम्बोधित करते हुये बताया कि व्यावहारिक पक्ष का ज्ञान तभी होता है, जब हम मूलरूप से जमीनी स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मौलिक वस्तु स्थिति का अवलोकन करने के साथ-साथ इनसे जुडे मानव संसाधन की वास्तविक भूमिका व कार्यशैली का अध्ययन करते हैं।
उक्त अध्ययन भ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उप निदेशक संस्थान डॉ नीरजा गुप्ता के नियंत्रण में किया जा रहा है तथा आयोजन के प्रबन्धन में मुख्य रूप से सहयोग की दृष्टि से संस्थान के सहायक निदेशक संजय कुमार, आपदा प्रबंधन केन्द्र के सलाहकार कुमार दीपक, कम्प्यूटर प्रोग्रामर मो शाहरूख तथा प्रचार सहायक मों0 शहंशाह की महत्वपूर्ण भूमिका है।