रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में घरेलू बंटवारे को लेकर परिवार के ही लोगों द्वारा दुकान को तोड़ने और दुकान में रखा सामान उठा लेने की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने एसपी को शिाकयती पत्र देकर की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट्ट निवासी इकराम खां ने पुलिस को बताया कि उनकी एक दुकान मोहल्ला नया भवानीराम में है। जिसमें वह ऑटो पाटर््स के सामान की बिक्री करते हैं। यह दुकान उन्हें घरेलू बंटवारे में मिली थी। लेकिन उनके परिवार के ही कुछ लोग उनकी इस दुकान को हड़पना चाहते हैं। जिसके लिए वह उसे कई बार रेशान कर चुके हैं। बीती 15 दिसंबर की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था। आरोप लगाया कि रात में ही परिवार के लोग दुकान पर पहुंच गए और दुकान की एक दीवार ध्वस्त कर दी। शटर भी निकाल दिया। इसके अलावा अन्य नुकसान भी कर दिया है। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान ध्वस्त थी और दुकान में रखे लगभग 80 हजार रुपये कीमत के पार्ट्स गायब थे। इसकी शिकायत उसने कोतवाली में दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी से मामले में कार्रवाई करने और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
