Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से भूसा घर में आग लग गयी। आग लगने के कारण भूसाघर में रखा भूसा व गेहूं जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण किसान का लगभग 1 लाख का नुकसान हो गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी सुनील कुमार पांचाल पुत्र झल्लू के रिहायशी मकान के साथ एक पशुशाला भी है। मंगलवार को देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने के कारण पशुशाला में बने भूसाघर में रखा गेहूं का भूसा, अनाज के साथ गृहस्थी का सामान जल गया।ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन केन्द्र व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। दमकल ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती तब तक पशुशाला में रखा भूसा व घर गृहस्थी का लगभग 1 लाख का सामान जल कर राख हो गया है। गनीमत रही कि आग से पशुओं को नुकसान नहीं हुआ ।पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की है।
