रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भादवा का भवन जर्जर होने के चलते बच्चों के लिए खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से अभिभावक चिंतित हैं। गांव के प्रधान व प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जर्जर भवन को तुड़वाने और नया भवन बनाए जाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के भदवा गांव के प्रधान जगत नारायण व कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र पाल, अमित शर्मा, राजकुमारी, नेहा पोरवाल, प्रीति सिंह आदि ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव का विद्यालय जर्जर हो चुका है। बताया गया है कि इसी विद्यालय में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। बारिश के मौसम में पानी टपकता है और जलभराव हो जाता है। जर्जर भवन जगह जगह से चटका हुआ है। ऐसे में यह भवन कभी भी गिरने का डर बना रहता है। कई बार इस भवन को बनवाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस भवन का निरीक्षण कर इसको ध्वस्त कराया जाए और नए भवन का निर्माण कराया जाए ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें।
