(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में गांव में कुछ लोग इंटरलॉकिंग नहीं बनने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत गधेला निवासी आदित्य, अंजली, सुधा, आकांक्षा, मानसिंह, कमलेश कुमार, मनीष कुमार, ममता देवी, दुष्यंत कुमार आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि उनके घर के पास उपस्वास्थ्य केंद्र स्थित है। लगभग 30 वर्ष पूर्व उनकी गली में खडंजा डाला गया था। जो वर्तमान में जीर्ण शीर्ण हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत होती है। इतना ही नहीं उपस्वास्थ्य केंद्र तक मरीजों को पहुंचने में समस्या होती है। ग्रामीण इस रास्ते को बनवाने की मांग काफी समय से कर रहे थे। हाल ही में क्षेत्र पंचायत से 130 मीटर इंटरलॉकिंग पास की गई है और गांव में कार्य भी शुरू हो गया है। लेकिन इस रास्ते में रहने वाले कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं और कार्य नहीं होने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इंटरलॉकिंग हो जाती है तो पूरे गांव को फायदा पहहुंचेगा। लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थवश सड़क नहीं बनने दे रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्य पूरा कराने की मांग एसडीएम से की है।
