Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में नशे के चक्कर में पति ने पैतृक जमीन बेच दी है। अब वह मकान भी बेचने की फिराक में है। पीड़ित पत्नी ने कोतवाली पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी बृजेशी देवी ने पुलिस को बताया कि उनका पति ज्ञान सिंह नशे का आदी है। घर खर्च चलाने के लिए कोई काम नहीं करता है। बल्कि अपने नशे की आदतों को पूरा करने के लिए उन्होंने पैतृक जमीन तक बेच दी है। उसके दो पुत्र हैं उनके भविष्य को लेकर उसने पति को कई बार समझाने की कोशिश की। लेकिन वह समझना ही नहीं चाहते हैं। बल्कि अब वह घर भी बेचने की फिराक में हैं। यदि घर बिक गया तो उसके और बच्चों के पास रहने का भी ठिकाना नहीं रहेगा। पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717