Jalaun news today ।जालौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा आर डी एस एस योजना के तहत केविल व बिजली के पोल बदलने का काम चल रहा है। चल कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए अधिक्षण अभियंता पावर व आगरा की टीम ने निरीक्षण किया तथा कार्य की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आर डी एस एस योजना के तहत नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में केविल व पोल बदलने का काम चल रहा है। इसके साथ ट्रांसफार्मर पर भी काम चल रहा है।
शनिवार को अधिक्षण अभियंता लखनऊ पावर मनीष कुमार द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा किशोर कुमार की टीम ने नगर में चल सबसे पहले पुराने अस्पताल के पास छोटी माता मंदिर के सामने, ई ओ आवास के बगल में फर्दनवीस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों तथा ग्राम हथेरी, तामां आदि गांवों में चल रहे कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने लगायी जा रही केविल, पोल की गुणवत्ता देखी। साथ हो रहे कार्यों के मानकों से परीक्षण किया। एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बताया कि केविल डालने व पोल लगाने का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने काम तेजी लाने तथा शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह, जे ई नवीन कुमार, टी जी टूनरेंद्र सोलंकी आदि अधिकारी मौजूद रहे।