Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एक वर्ष बाद भी नहीं पूरा हो सका उचित दर की मॉडल शॉप का काम

The work of fair price model shop could not be completed even after one year

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन तहसील क्षेत्र में 13 स्थानों पर बनने जा रही मॉडल शॉप का अधिकांश काम एक वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है।
उचित दर विक्रेता अपनी निजी दुकानों, घर आथवा अन्य जगह निर्धारित कर राशन का वितरण कर रहे हैं। कई बार स्थान कम होने अथवा अन्य कोई समस्या होने पर परेशानी भी होती है। लेकिन अब सरकार चाहती है लोगों को सुविधाजनक रूप से राशन मिले। इतना ही नहीं राशन के साथ ही ग्रामीणों को अन्य सुविधाएं भी एक ही स्थान पर मिलें। इससे उचित दर विक्रेताओं की आमदनी भी बढ़ सकेगी। इसके लिए तहसील क्षेत्र में 13 गांवों को चिन्हित कर वहां उचित दर की मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें विकास खंड जालौन के गांव उरगांव, कुदारी, शेखपुरा, जगनेवा, भिटारा, अतरछला, रिनियां व छिरिया सलेमपुर का चयन किया गया है। इनमें शेखपुरा व जगनेवा में मॉडल शॉप का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि छह स्थानों पर काम अधूरा पड़ा है। विकास खंड कुठौंद के मदारीपुर, हदरूख, रोमई मुस्तकिल, हरशंकरपुर व करियापुरा में से सिर्फ मदारीपुर व हरशंकरपुर में निर्माण पूरा हो पाया है। अन्य स्थानों पर कार्य होना शेष है। इन दुकानों के निर्माण के बाद राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए डीलर के घर चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे। बल्कि उन्हें मॉडल शॉप तक पहुंचना होगा। मॉडल शॉप पर राशन लेने के साथ ही वह वहां जनसुविधा केंद्र का भी लाभ ले सकेंगे। जिसके अंतर्गत उन्हें वहीं से आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाणपत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं के अलावा, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जाने की सुविधा होगी। इसके अलावा अन्नपूर्णा स्टोर में पांच किग्रा वाले एलपीजी सिलिंडर, ई-स्टाम्प, अग्निशमन यंत्र भी मिलेंगे। माइक्रो एटीएम, बीसी सखी आदि की सेवाएं देने की भी योजना है। इन दुकानों पर रोजमर्रा के सामान की भी बिक्री की जा सकती है। पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम सभाएं अपने आर्थिक स्रोतों से राशन की दुकानों का निर्माण करा रहीं हैं। तहसील क्षेत्र में 13 गांवों में दुकानों का निर्माण पंचायत भवन आदि के नजदीक किया जा रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए उन्होंने ब्लॉक में तैनात जेई वर्षा सिंह वार्ता कर कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है।

Leave a Comment