रील बनाने का नशा : युवक ने रोड पर कफ़न ओढ़कर बनाई ये रील,पुलिस ने की कार्यवाही,यह है बजह

रील बनाने का नशा : युवक ने कफ़न ओढ़ रोड पर लेटकर बनाई ये रील,,,फिर हुआ ये,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe & share

Kashganj news today । मोबाइल पर रील बनाने का नशा युवाओं के ऊपर दिन पर दिन चढ़ता ही चला जा रहा है। कोई हाईवे पर गाड़ी पर बैठकर स्टंट करते हुए रील बना रहा है तो कोई पानी में छलांग लगाते हुए रील बनाकर मशहूर होना चाह रहा है। इसी कड़ी में कासगंज जनपद में एक युवक ने तो मरने का ढोंग करते हुए खुद ही पुलिस का बैरियल लगाकर बीच रोड पर कफ़न ओढ़ कर लेट गया और उसके सहयोगी वीडियो बनाते रहे। जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो उन्होंने युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी है।

यह है मामला

कासगंज जनपद के राज कोल्ड स्टोरेज चौराहे पर आज एक युवक कफन ओढ़ कर लेटा हुआ था और लोग उसका वीडियो बना रहे थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार में रोड पर युवक ने पुलिस का बेरियर भी लगा रखा था।

यह नजारा देख वहां लोगों का जमावड़ा लगने लगा लोग समझ रहे थे कि युवक का निधन हो गया है और साथी उसका वीडियो बना रहे हैं । इसी बीच युवक उठकर बैठ गया यह नजारा देख वहां के लोगों ने भी युवक को काफी खरी खोटी सुनाई।

जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी है।

पुलिस ने की कार्यवाही

इस प्रकरण के सम्बंध में पुलिस ने X पर बयान जारी करते हुए कहा कि उक्त वायरल वीडियो का स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए रील शूट करने वाले युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment