Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं…

There are very few players like David Warner...

एस एम अरशद/दिव्य नौटियाल 

Sports news today ।ऑस्ट्रेलिया से कई धाकड़ खिलाड़ी निकले हैं। पोटिंग से लेकर डेविड बून जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों का डंका पूरी दुनिया में बजता था। मौजूदा वक्त में डेविड वार्नर जैसा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक अलग मुकाम पर ले गया है। हालांकि अब उनकी क्रिकेट पारी खत्म हो गई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने नए साल के अवसर पर अपने फैसले से सबको चौंका डाला है। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में कल से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट के साथ उसी दिन वनडे से भी संन्यास लेने की बात कही है लेकिन 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर वो कोई फैसला ले सकते हैं। फिलहाल उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वॉर्नर टी20 क्रिकेट के लिए अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद रहेंगे।

भारत में अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान के तौर पर याद किया जाता है तो ऑस्ट्रेलिया में डेविड वार्नर भी किसी चत्मकारी क्रिकेटर से कम नहीं है। उनका तूफानी बल्लेबाजी अक्सर विरोधी टीम पर काल बनकर टूटता है। उनके संन्यास के ऐलान से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी मायूस है क्योंकि अब उनको डेविड वार्नर की बल्लेबाजी देखने का मौका नहीं मिलेगा।

27 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के पैडिंगटन में जन्म लेने वाला डेविड वार्नर अक्सर के खेल के साथ अन्य चीजों के लिए काफी सुर्खियों में रहे हैं। बॉल टेंपरिंग के विवाद उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचाया था। चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उन पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा था और दोषी पाये गए थे। इसका नतीजा ये हुआ कि उनके ऊपर आजीवन कप्तानी करने पर बैन लगा दिया गया था और एक साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।

वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 159 पारियों में बैटिंग करते हुए 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए। इस दौरान 22 शतक के साथ-साथ 33 अर्धशतक जड़े हैं। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने 11 मैचों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े थे। कुल मिलाकर डेविड वॉर्नर जैसी प्रतिभा क्रिकेट जगत में बहुत कम देखने को मिलती है, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बनाता हो।

Leave a Comment