जालौन के इस श्मशान घाट पर है अव्यवस्थाओं का अंबार,समाजसेवियों ने की यह मांग

(रिपोर्ट बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में स्थित मोक्षधाम और श्मशान घाट अव्यवस्थाओं का अंबार है। बंगरा मार्ग पर छहपुल के नीचे स्थित श्मशानघाट अव्यवस्था का शिकार है। यहां पर फैली गंदगी व पानी की व्यवस्था न होने के कारण अंतिम संस्कार करने के लिए आने वालों को परेशानी हो रही है। समाजसेवियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग नगर पालिका प्रशासन से की है।
बंगरा मार्ग पर शाहगंज में छहपुला के नीचे श्मशानघाट बना हुआ है। यहां पर जनसुविधा के लिए पानी के लिए सबमर्सिबल लगी है और पानी के भंडारण के लिए पानी की टंकी भी रखी है। रखरखाव के अभाव में सबमर्सिबल पंप से पानी की टंकी को भरने के लिए डाली गई पाइपलाइन टूट गई है। पाइपलाइन टूटी होने के कारण पानी की टंकी नहीं भर पा रही है। श्मशानघाट परिसर में लगा हैंडपंप की दयनीय स्थिति में है। परिसर में साफ सफाई न होने के कारण गंदगी फैली हुई है। बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण टूटी सड़क पर पानी भरने के कारण गंदगी बनी रहती है। वहां पानी भरने के कारण कीचड़ हो जाता है। श्मशानघाट घाट में फैली अव्यवस्थाओं के कारण अंतिम संस्कार करने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा अन्य मोक्षधाम और श्मशान घाट का भी यही हाल है।

नगर के सतेंद्र कुमार, हेमंत कुमार, नीरज, संजय विश्वकर्मा, अजय कुमार, आशाराम, बालकराम दोहरे ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि श्मशानघाट की नियमित साफ-सफाई की जाए, बैठने की उचित व्यवस्था के साथ ही पानी व पेयजल की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा क्षतिग्रस्त भवन व सड़क की मरम्मत करा दी जाए तो वहां अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने जनहित में उक्त संमस्याओं के शीघ्र निस्ताण की मांग पालिका प्रशासन से की है।

Leave a Comment