Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गैरेज में लगी आग मामले में हुआ 20 लाख का नुकसान, मामला दर्ज,

There was a loss of Rs 20 lakh in the garage fire, case registered,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में एक सप्ताह पूर्व कार गैरेज में आग लगने से तीन कार समेत पाटर््स आदि जलकर राख हो गए थे। गैरेज संचानक ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गैरेज में आग लगाने के चलते 20 लाख रुपये का नुकसान होने की रिपोर्ट दज कराई है।
नगर के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी मोहम्मद सलाम का कार वर्कशॉप के नाम से उरई रोड पर बंबा के पास गैरेज है। जिसमें वह कारों की रिपेयरिंग का काम करते हैं। बीती 15 फरवरी की रात करीब नौ बजे वह गैरेज में काम निपटाकर घर चले गए। गैरेज के बाहर चार कार रिपेयरिंग के लिए खड़ी थीं। एक कार में पाटर््स का सामान भरा हुआ था। रात करीब दो बजे अज्ञात व्यक्तियों ने उनके गैरेज में आग लगा दी। आग लगने से गैरेज के बाहर खड़ी तीन गाड़ियां पूरी तरह से जल गई। जबकि चौथी कार के भी एक हिस्से में आग लगी थी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, गैस वेल्डिंग मशीन, कम्प्रेशर, और पार्ट्स का सामान भी जलकर राख हो गया। उसके गैरेज में कोई लाइट कनेक्शन भी नहीं था। आग लगने से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गैरेज संचालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। प्रभारी कोतवाल जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment