Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ के कई स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप, छानबीन में नहीं मिला कुछ,, मेल करने वालों की तलाश शुरू

Lucknow news today। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में बीते दिनों मिली प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने का मामला लोगों के जेहन से अभी उतरा भी नहीं था कि सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूलों के प्रिंसिपल को यह धमकी मेल के जरिए मिली है जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी । पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए बम डिस्पोजल टीम के साथ मिलकर स्कूलों में छानबीन की तो यह फर्जी निकला। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार पूरे मामले पर सतर्कता की दृष्टि रखे हुए हैं और मेल करने वालों की छानबीन में जुटी हुई है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार बिग ब्यावर एलपीएस सेंट मैरी स्कूलों के प्रिंसिपल को आज मेल के जरिए यह सूचना मिली कि स्कूलों में बम है । इस सूचना के बाद संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपलों ने तत्काल यह सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस बीडीएस की टीम समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने सतर्कता की दृष्टि से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वापस उनके परिजनों के माध्यम से घर भिजवा दिया और फिर चप्पे चप्पे पर छानबीन की । पुलिस के अनुसार छानबीन के बाद वहां मिला तो कुछ नहीं है लेकिन पूरे मामले पर सतर्कता बरती जा रही है।

डीसीपी पूर्वी ने दी विस्तार से जानकारी

लखनऊ के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को मेल के जरिए मिली धमकी के संबंध में डीसीपी पूर्वी ने विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आज आलमबाग गोमती नगर और विभूति खंड के स्कूल में मेल के जरिए बम होने की सूचना मिली थी । इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर के जो अभिभावक बच्चों को ले जाना चाहते थे उनको ले जाने दिया गया और शांति व्यवस्था बनाए रखी गई और बीडीएस के माध्यम से चेक कर करके पूरे स्कूल की छानबीन की गई किसी भी जगह पर कोई अनवांटेड वस्तु नहीं मिली है । उन्होंने बताया कि जो मेल आए हैं वह एक ही जगह से भेजे गए हैं। इस संबंध में साइबर टीम एसटीएफ और एटीएस की टीम लगातार जुटी हुई है जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा। देखिये पूरी खबर आपकी अपनी  चैनल पर ; subscribe on YouTube : up news sirf sach

लखनऊ के कई स्कूलों को मिली मेल के जरिए हड़कंप मचा देने वाली खबर,,पुलिस ने की चप्पे चप्पे पर छानबीन,,देखिये पूरी खबर—-

Like & subscribe & share

Leave a Comment