Jalaun news today । विद्युत उपखंड जालौन के उपकेंद्र हदरूख में ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के चलते शनिवार को हदरूख व उससे संबंधित गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे रात 8 बजे तक बंद रहेगी।
विद्युत उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र हदरूख में लगे पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है। पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। ट्रांसफार्मर बदलने के कारण हदरूख समेत आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति शनिवार को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगी। बताया ट्रांसफार्मर बदलने के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार होगा एवं ओवरलोडिगं व लो वोल्टेज की समस्या में कमी आएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
जालौन के हदरुख व सम्बंधित गांव में सुबह 10 से रात 8 बजे तक नहीं आएगी बिजली, यह है बजह
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews