Lucknow news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के बीच में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में रहे कद्दावर नेता राजकिशोर सिंह ने। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।
सपा सरकार में रहे थे मंत्री
बता दे आपको मूलत बस्ती जनपद के रहने वाले और हरैया से तीन बार के विधायक रहे राजकिशोर सिंह समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। और उनकी गिनती भी कद्दावर मंत्रियों में होती रही है। आज उन्होंने अचानक भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनके सपा का साथ छोड़ने को लेकर चर्चा है कि इससे सपा को बहुत बड़ा झटका लगा है।
मीडिया से कही यह बात
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात की । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में चाहे वह आम आवाम हो नौजवान हों किसान हों उनकी तरक्की हो रही है मैं भी राजनीतिक व्यक्ति हूं तो मैं भी चाहता हूं की युवा तरक्की करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी जनता सेवा कर रही हो देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है इसी वजह से हमने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।