दरवाजे को तोड़ घुसे चोर,,कीमती सामान किया चोरी,,जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। ग्राम पहाड़पुरा में चोर दरवाजे को तोड़ कर घर में घुस गये हैं तथा बक्से में रखे हजार रुपए नकद व सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गये हैं। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी रसीद पुत्र लतीफ ने बताया कि मंगलवार की रात वह घर पर अकेला था। माता-पिता कानपुर गये थे। रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुस गये ।चोरों ने घर में घुसकर रखे बक्से को उठा ले गये पड़ोस में खाली पड़े मकान में जाकर उसमें रखे 20 हजार नकद रूपए, सोने की मंचली लगभग 40 हजार कीमत, चांदी की 2 सेट तोड़िया, 2 बिछिया व अनजान में रखे आभूषण चुरा ले गये हैं ।

जब सुबह उसकी नींद खुली तो बक्सा गायब था तथा दरवाजा खुला दिखा। घर में चोरी की घटना की सूचना पीड़ित ने माता-पिता व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।जांच के दौरान घर से गायब बक्शा पड़ोस में खाली पड़े मकान में मिल गया है। चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार परेशान हैं।

Leave a Comment