Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत में सिंचाई के लिए रखे 11 स्प्रिंकलर पाइप चोरी हो गए। किसान ने एक अन्य व्यक्ति के खेत में उनके पाइप रखे होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी कैलाश बाबू ने पुलिस को बताया कि उनके खेत में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर पाइप रखे हुए थे। इन 11 पाइपों से वह खेत में पानी का छिड़काव करते थे। बीती 10 जून को उनके खेत में रखे स्प्रिंकलर पाइप किसी ने चोरी कर लिए। वह अपने चोरी गए पाइपों का पता लगा रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि उनके चोरी गए पाइप एक व्यक्ति के खेत में रखे हैं। पीड़ित किसान ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर चोरी गए पाइपों को दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरों ने पार किये खेत में सिंचाई के लिए रखे स्प्रिंकलर,,, जांच में जुटी पुलिस
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews