
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस मुस्तेदी को धता बताते हुए एक ज्वेलर्स की दुकान की शटर का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया।

घटना की जानकारी पीड़ित ज्वेलर्स ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है।
यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में रामेंद्र यादव की विजयनगर चौकी क्षेत्र में पुष्पांजलि ज्वेलर्स के नाम से सराफे की दुकान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती रात इस दुकान का शटर काटकर चोरों ने दुकान में रखी ज्वेलरी को पार कर दिया। घटना की जानकारी आज सुबह व्यापारी को हुई तो वह थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने जारी किया यह बयान

कृष्णानगर क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि आवेदक से तहरीर प्राप्त कर मामला दर्ज किया गया घटना के सफल अनावरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

