(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । सिंचाई के लिए खेत में लगे ट्यूबवेल का स्टार्टर समेत बिजली के उपकरण अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने स्टार्टर चोरी की सूचना पुलिस को दी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी इशहाक खान ने पुलिस को बताया कि उनका खेत दमां मार्ग पर स्थित है। खेत में सिचाई के लिए ट्यूबवेल लगा हुआ है। ट्यूबवेल को चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन भी है। अज्ञात चोर रात में ट्यूबवेल से स्टार्टर व बिजली का सामान चोरी कर ले गए हैं। सामान चोरी होने के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहा है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है।