Loksabha election 2024 ।लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को एक बहुत बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जौनपुर क्षेत्र से आ रही है जहां बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी बाहुबली पूर्व सांसद की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने वहां से श्याम सिंह यादव को अपनी पार्टी का नया उम्मीदवार घोषित भी कर दिया है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी को अपनी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। बसपा की प्रत्याशी घोषित होने के बाद उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था । आज इस लोकसभा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी राजनीतिक खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा की उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने यहां से श्याम सिंह यादव को अपना नया प्रत्याशी घोषित किया है। अचानक हुई इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियांरों में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई है कि आखिर इतनी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने वाली श्री कला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से इंकार क्यों किया है ? यह चर्चा राजनीतिक गलियों में काफी तेजी से हो रही है।