जल संरक्षण के महत्व पर डाला गया प्रकाश,,ली यह शपथ

Jalaun news today । जालौन में जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता योजना अंतर्गत विंग्स के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया और जल शपथ दिलाई गई।
विकासखंड कुठौंद में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य अनुरुद्ध कुमार, की उपस्थिति में जल जीवन मिशन जल गुणवता योजना के अंतर्गत विंग्स के माध्यम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, पेयजल की बैठक, वॉल राइटिंग,कार्यशाला, आंगनबाड़ी की बैठक एवं स्कूलों में कोर कमेटी के गठन के अलावा कला प्रतियोगिता महिलाओं के मध्य जल गुणवत्ता परीक्षण एवं वाटर टेस्टिंग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक स्लोगन लिखकर स्वच्छ जल के महत्व को समझाया। विंग्स के जिला परियोजना समन्वयक आलोक सिंह ने कहा कि जल का जीवन में बहुत महत्व है। जल न हो तो जीवन भी संभव नहीं है। इसलिए जल का संरक्षण करें इसे बर्बाद न करें। मास्टर ट्रेनर अनिल सिंह ने जल जनित बीमारियों की जानकारी, प्रभाव और स्वच्छ जल के महत्व के बारे में समझाया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी गिरजा शंकर निरंजन, रामकुमार, सीडीपीओ रामकली यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, सहायक जिला समन्वयक नेवल, विवेक कुमार, सेहताब खान उर्फ अली, अभिषेक ,योगेश, दिनेश, अमित आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment